


अंबेडकरनगर: मुख्य मार्ग पर जलभराव होने से आए दिन बड़े वाहन फंस जाते हैं जिससे राहगीरों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की गई लेकिन अभी तक मार्ग की मरम्मत नहीं हो सकी है जिससे राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है। मामला जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के नरियाव बिडहर मुख्य मार्ग का है जहां माड़रमऊ के निकट मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे बड़े वाहन गड्ढे में फंस जाते हैं और जाम लग जाता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार मांग किया लेकिन अभी तक सड़क निर्माण नहीं हो सका। राजपति यादव,श्यामदेव, रामबृक्ष, इन्द्रसेन, कपिलदेव पिंटू, माखन, राधेश्याम, रामअचल,हरिशचन्द, बलदाऊ, गजेंद्र, श्रवण,दुर्गेश, आदि लोगों ने उन्हें मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग किया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.