

विधायक ने बिना मां-बाप के बच्चो संग मनाई दीपावली
अयोध्याजिलेराज्य November 17, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने बिना मां-बाप के बच्चों संग बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई दिवाली। थाना मवई क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर मुख्य गांव
मेंबीते कई माह पूर्व मेंथा की टंकी फटने से दंपत्ति की मौत हो गई थी।विधायक ने तभी से इन माता-पिता विहीन बच्चों की देखभाल की ज़िम्मेदारी ली थी ज्योति पर्व दीपावली।त्योहार के अवसर पर संध्या समय विधायक रामचंद्र यादव बच्चों के लिए कपड़े,मिठाई व चूरा , चीनी शक्कर से निर्मित खिलौने मोमबत्ती लेकर पहुंचे।विधायक को देखकर अनाथ आठ बच्चों के चेहरे पर खुशी झलकती दिखाई पड़ी।विधायक श्री यादव ने कहा कभी कोई जरूरत पड़े तो हमे सीधे फोन अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं जिसका यथासंभव त्वरित निवारण किया जाएगा।भाजपा नेता निर्मल शर्मा,विपिन यादव,अश्वनी यादव व दीपक मौर्य इस मौके पर मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.