

डा. सूबेदार राय ने मनुष्यता का उदाहरण पेश किया: प्रो. रामदरश
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य November 17, 2020 Times Todays News 0

डॉ. मनी राम वर्मा
इस पंचभूत काया को छोडने के बाद भी व्यक्ति अपने उच्च आदर्शों तथा कृतृत्व के जरिए लोगों की स्मृतियों में जीवंत रहता है ऐसे ही महान पुरुष थे डॉक्टर सूबेदार राय। उक्त बातें रामनगर में डॉक्टर सूबेदार राय चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले सोमवार को रामनगर में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो. रामदरश राय ने कही।भाषा पुरुष डा0 सूबेदार राय के जीवन स्मृति के संदर्भ में पुस्तक का विमोचन के दौरान उन्होंने कहा कि डा0 सूबेदार राय ने जीवन पर्यंत मनुष्य के लिए मनुष्यता का उदाहरण पेश किया जिनके द्वारा आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हजारों शिष्यों को बेहतर मार्गदर्शन दिया गया इसका नतीजा रहा कि आज सभी सफलतम नामों में शामिल हैं। तो वहीं मुख्य वक्ता डा0 हरिसेवक पांडे ने कहा कि गुरु एवं शिष्य की मर्यादा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करने वाले डा0 सूबेदार राय बहुभाषी थे। जिन्हें हिंदी भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी उर्दू संस्कृत एवं भोजपुरी भाषा का बेहतर ज्ञान था परिस्थितियों एवं परिवेश के अनुसार वह अपने भाषा कौशल से शिष्यों को मार्गदर्शन प्रदान करते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा0 सूबेदार राय की बहन सावित्री देवी ने कहा कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है कि आज भी हजारों महान विभूतियों द्वारा याद किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन डा0 प्रवीण कुमार यादव ने किया। मुख्य अतिथि डा0 राम दरस राय एवं मुख्य वक्ता डा0 हरिसेवक पांडे ने भाषा पुरुष डा0 सूबेदार राय पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता सुनीत द्विवेदी, भाजपा जिला महामंत्री डा0 मिथिलेश त्रिपाठी, डा0 प्रदीप दुबे, डा0 एसके राय ,जयराम पांडेय सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया। अंत में कार्यक्रम की आयोजक कृति संयोजिका डा0 पूनम राय एवं पुस्तक के संपादक डा0 मनीराम वर्मा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.