भव्यता के साथ मनाया गया अन्नकूट का पर्व भव्यता के साथ मनाया गया अन्नकूट का पर्व
अयोध्या । अयोध्या के मंदिरों में  अन्नकूट का पर्व पूरी भव्यता के साथ मनाया गया। श्री रामजन्म भूमि परिसर में  रामलला के अस्थायी दरबार में... भव्यता के साथ मनाया गया अन्नकूट का पर्व

अयोध्या । अयोध्या के मंदिरों में  अन्नकूट का पर्व पूरी भव्यता के साथ मनाया गया। श्री रामजन्म भूमि परिसर में  रामलला के अस्थायी दरबार में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अन्नकूट पर्व का विशेष आकर्षण रहा । कुछ प्रमुख मंदिरों में सोमवार को भी यह पर्व मनाया जा रहा है।रामलला के दरबार में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के निर्देशन में सहायक पुजारी प्रदीप दास, संतोष कुमार तिवारी, अशोक दास व प्रेमचंद ने 56 प्रकार के व्यंजनों से रामलला का स्वागत किया।इस मौके पर मंदिर के गर्भगृह विराजमान रामलला और हनुमान जी समेत अन्य विग्रहों को लाल रंग के वस्त्रों से सुसज्जित किया गया था और भोग लगने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

हनुमंत लला के हनुमानगढ़ी, मणिराम दास छावनी, चक्रवर्ती राजा दशरथ महल, राजगोपाल मंदिर, विजय राघव मंदिर नई छावनी, छोटी देवकाली, राजगोपाल मंदिर, राजसदन, गोलाघाट स्थित सद्गुरू सदन, सियाराम किला, रामकोट स्थित दिव्य शीश महल, अशर्फी भवन में अन्नकूट का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कोशलेश सदन में जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य ने 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामकोट स्थित कनक भवन मंदिर का उत्सव आकर्षण का केंद्र रहा।दशरथ महल में विंदुगद्याचार्य महंत देवेंद्रप्रसादाचार्य की देखरेख में भव्य रूप से उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। लक्ष्मण घाट स्थित आचार्य पीठ लक्ष्मण किला, सियाराम किला, मणिराम दास जी की छावनी, जानकी महल अशर्फी भवन, रंग महल, वेद भवन आदि मंदिरों में उत्सव की धूम रही।राम कोटी स्थित श्री राम आश्रम में सोमवार कोअन्नकूट महोत्सव का भव्य किया गया है।अन्नकूट के पावन पर्व पर विराजमान श्री सीताराम जी को  छप्पन भोग लगाया जाएगा।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *