

हिंसक जानवर की आमद की खबर से लोगो में दहशत
अयोध्याजिलेराज्य November 16, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या
मवई थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सैदपुर के अंतर्गत ग्राम सुनवा के जंगल में हिंसक जानवर ने फिर दस्तक दी है।खेत देखने गये एक युवक ने जंगल में किसी हिंसक जानवर को विचरण करते देखा तो वह सहम गया और किसी तरह से दबे पांव गांव पहुंच कर ग्रामीणों व वन कर्मियों को हिंसक जानवर के जंगल में विचरण करने की जानकारी दी।हिंसक जानवर के जंगल में आमद की खबर से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
ग्राम पूरे कोयली मजरे सैदपुर निवासी राजेशगौतम अपने खेत की तरफ गये थे।इनका खेत जंगल से सटा है।जब वह खेत के निकट पहुंचे तो उन्हें जंगल में एक भूरे रंग का बड़ा जानवर बैठे देखा तो सहम गए और दबे पांव वह किसी तरह गांव पहुंचे और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीण लाठी डण्डों से लैस होकर जंगल के समीप पहुंचे इससे पहले शोर गुल सुनकर हिंसक जानवर जंगल में छिप गया।हिंसक जानवर को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे है।कुछ लोगों का मानना है कि हिंसक जानवर लकड़बग्घा है तो कुछ लोग इसे तेंदुआ बता रहे हैं।सैदपुर प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पाण्डेय ने बताया कि सैदपुर के जंगल मे काफी समय से एक तेंदुआ रह रहा है जो कभी कभार लोगों को नजर आता है। हालांकि इस तेंदुए ने अभी तक किसी पर हमला नही किया है।हिंसक जानवर की आमद की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।रेंजर ओम प्रकाश ने बताया कि कांबिंग के लिए टीम मौके पर भेजी गई।
No comments so far.
Be first to leave comment below.