अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार
दिनेश कुमार वैश्य बाबा बाजार मवई अयोध्या/रुदौली सर्किल के पटरंगा थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों ने पांच आरोपियों को पचास लीटर अवैध कच्ची शराब... अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

दिनेश कुमार वैश्य

बाबा बाजार मवई अयोध्या/रुदौली सर्किल के पटरंगा थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों ने पांच आरोपियों को पचास लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ परसऊ मोड़ के पास से गिरफ्तार कर आबकारी नियमावली के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया।रुदौली सर्किल के थाना पटरंगा क्षेत्र में कच्ची शराब के लिए नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा था।तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पांच लोग दस दस लीटर अवैध कच्ची शराब लेकर परसऊ मोड़ की ओर जा रहे है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच उपनिरीक्षक सुनील कुमार,उपनिरीक्षक गुलाम रसूल,हरिवंशयादव,रामखेलाड़ी,सुधीरकुमार,कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार सिंह, रामकिशुनयादव,रोहित कुमार,राजेश कुमार,मुकेश कुमार,रामाश्रययादव,
आशीष यादव,आकाश कुमार, मनीष अली व महिला कांस्टेबल हर्षिता सिंह,सुमन विश्वकर्मा,रेनू यादव के परसऊ मोड़ के पास व प्राथमिक विद्यालय जैनाबाद पहुँच जहा पांचो आरोपियों क्रमश रामू पुत्र मालिकराम,स्वामीनाथ पुत्र जगपाल,बच्चनलाल पुत्र राम समोधन निवासीगण पसिनपुरवा मजरे खण्ड पिपरा व परी दीन पुत्र फूल चंद,सुंदरा पत्नी लुटई निवासीगण शहबाज चक को गिरफ्तार कर लिया।जामा तलाशी लेने पर पांचो आरोपियों के पास से अलग अलग पिपिया में 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।गिरफ्तार हुए आरोपियों के विरुद्धमुकदमा अपराध संख्या 228/20 व 229/20 230/20 231/20 232/20 की धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कर आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *