

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल
अयोध्याजिलेराज्य November 13, 2020 Times Todays 0

अयोध्या 13 नवंबर 2020। अयोध्या में श्री राम एयरपोर्ट के निर्माण के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीनों के मालिक किसान आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिले। इस मौके पर किसानों ने भाजपा सरकार पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी जमीनों का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किसानों को आश्वासन दिया है कि उनके हितों की अनदेखी प्रदेश सरकार द्वारा नहीं करने दी जाएगी। समाजवादी पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों के साथ किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला इस मौके पर किसानों व स्थानीय नेताओं ने श्रीराम एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन में की जा रही धांधली के बारे में भी सपा सुप्रीमो को जानकारियां दी ।पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां पूर्व विधायक अभय सिंह समेत एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने भी पूर्व मुख्यमंत्री को किसानों की जटिल समस्या से अवगत कराया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बताया कि किसानों को सहमति पत्र देने के नाम पर धमकियां दी जा रही हैं साथ ही मुआवजा देने में भी भेदभाव किया जा रहा है ।उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में अफसरों द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया की प्रतिनिधिमंडल में शामिल किसानों ने अपनी समस्याएं पूर्व मुख्यमंत्री के सामने रखी जिस पर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया ।समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बेहद आत्मीयता के साथ मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिलाया कि किसानों के साथ कोई ज्यादती नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृतराजपाल एमएलसी प्रत्याशी अवधेश यादव पूर्व छात्र संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव महानगर महासचिव हमीद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्री चंद यादव वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव इंद्रपाल यादव राकेश पांडे संटी तिवारी एजाज अहमद जय सिंह यादव अनिल यादव बबलू ननकन यादव राकेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.