

कनक किड्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपावली का त्यौहार
अयोध्याजिलेराज्य November 12, 2020 Times Todays News 0

शहर के प्रतिष्ठित कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली की छुट्टियां शुरू होने से पहले सभी टीचर्स ने दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस वर्ष दीपावली एवं बाल दिवस दोनों ही 14 नवंबर को मनाया जा रहा है, लेकिन बच्चों के बिना कनक किड्स परिसर सूना लग रहा था अतः परिस्थिति को देखते हुए सभी टीचर्स ने बच्चों को बधाई देते हुए स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने का संदेश दिया – “स्टे होम स्टे सेफ”।
स्कूल परिसर दीये, रंग बिरंगे लाइट्स एवं रंगोली की छटा से अति सुंदर रूप से सजाए गए थे। स्कूल डेकोरेशन में स्कूल की आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर मिस ज़ेहरा के साथ आरती, महविश,निशा, रितु शर्मा, सना आदि ने सहभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मधु त्रिपाठी एवं हेडमिस्ट्रेस श्रीमती सुष्मिता घोष द्वारा सिद्धि विनायक गणेश जी एवं धन की देवी लक्ष्मी जी की पूजा एवं आरती से हुई। सर्वधर्म समभाव हमारे देश की आत्मा है, कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल सभी धर्मों के प्रमुख को इसी भावना के साथ मनाने का संकल्प करता रहा है, मिसेज फरजाना ने हिंदी स्पीच एवं मिसेज शशि मिश्रा ने इंग्लिश स्पीच द्वारा दीपावली की महत्ता को बताते हुए प्रदूषण रहित एवं सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने का संदेश दिया।
इस वर्ष कोविड-19 की वजह से सभी त्योहार बच्चों की कमी दर्शा रहे हैं,परंतु हम सभी को यह विश्वास दिलाते हैं कि इस पेंडेमिक सिचुएशन से हम जल्द ही मुक्त हो जाएंगे।
सभी टीचर्स ने “दीपावली बन के खुशी” गाने पर अपनी सुमधुर आवाज से परिसर को दीपमय बना दिया। इस कार्यक्रम में अनीता, श्रीमती रितु सेठी, दीक्षा, जुगनू एवं प्रगति मैम ने भाग लिया।
अंत में श्रीमती मधु त्रिपाठी ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.