


आज अयोध्या जनपद में अयोध्या जी लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321 E का गठन किया गया ।
यह संस्था अंतरराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल अमेरिका से संबंध है ।
आज इस संस्था के अधिकारियों एवं सदस्यों कि एक जनरल मीटिंग के रूप में
संस्था का औपचारिक गठन एवं अनाउंसमेंट किया गया, और इसमें अध्यक्ष सचिव व
कोषाध्यक्ष पदों हेतु चुनाव भी संपन्न किया गया ।
इसमें अध्यक्ष के रूप में लॉयन अशोक गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया इसके
अलावा सचिव पद पर लॉयन अमित सिंघल तथा कोषाध्यक्ष पद पर लॉयन शिव वाधवानी
को मनोनीत किया गया।
इस मीटिंग के पश्चात समस्त सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचिव व
कोषाध्यक्ष का स्वागत किया। अयोध्या जी लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य यह
है की सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाए ।
इस धारणा को ध्यान में रखते हुए शुरुआती दौर में संपूर्ण जुलाई माह
कोविड-19 से संबंधित तमाम चीजों के वितरण पर संस्था कार्य करेगी, इसके
अलावा पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत 100 पौधों का संपूर्ण शहर में रोपण
करेगी।इस जनरल मीटिंग में लॉयन संदीप गुप्ता, लॉयन गौरव अग्रवाल, लॉयन गौरव
आहूजा, लॉयन दत्तात्रेय ,लॉयन अमित केसरवानी ,लॉयन ललित ,लॉयन अनूप, लॉयन
अंचित, लॉयन अंशु, लॉयन अपूर्व, लॉयन अंकित अरोड़ा ,लॉयन वांछित, लायन
अंकित कंछल, लॉयन अंकित अग्रवाल, लॉयन आशुतोष उप्पल, लॉयन सुमित आदि
उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.