कमरे में फंदे से लटका मिला महिला का शव कमरे में फंदे से लटका मिला महिला का शव
दिनेश कुमार वैश्य बाबा बाजार मवई अयोध्या/ मवई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांडवा मुख्य गांव में घर के कमरे में फांसी के फंदे... कमरे में फंदे से लटका मिला महिला का शव

दिनेश कुमार वैश्य

बाबा बाजार मवई अयोध्या/ मवई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांडवा मुख्य गांव में घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लुंगी के सहारे एक महिला का शव लटका मिला।मायके वालों ने हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए मवई थाने में तहरीर दी है।पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच की।रूदौली सर्किल के मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़िया गांव निवासी राजकरन यादव ने अपनी बेटी की शादी करीब 18 साल पहले संडवा गांव के निवासी वेद प्रकाश के साथहिंदू रीति रिवाज के तहत की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति पत्नी में अनबन हो गयी। इसके चलते करीब 15 साल तक गीता मायके में ही रही।इस बीच साल भर पहले सामाजिक सुलह समझौते के बाद गीता फिर ससुराल सांडवा आई।इसके बावजूद दोनों में खटपट लगी रही। दोपहर करीब 12 बजे वह घर के कमरे में फांसी के सहारे तहमत ( लूंगी ) से लटकी मिली।मायके वालों को ग्राम प्रधान ने फोन पर घटना की सूचना दी।मृतका के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी बेटी की पति व उनके मौसेरे भाई और मौसी ने हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटका दिया।उधर पुलिस ने शव को तब तक फंदे से नीचे नहीं उतारा जब तक फोरेंसिक टीम नहीं पहुंची। पति का कहना है कि वह घटना के समय नेवरा कस्बे में सामान खरीदने गया हुआ था।
क्षेत्राधिकारी रुदौली डॉ. धर्मेंद्र यादव ने बताया कि तहरीर मिली है, पति को हिरासत में लिया गया है।जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए
घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है। उक्त घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *