

कोविड-19 के अनुपालन में शैक्षिक गतिविधियां चलाये जाने पर जोर
अयोध्याजिलेराज्य November 10, 2020 Times Todays 0

अयोध्या/ डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रबन्धकों एवं प्राचार्यो के साथ शैक्षिक गतिविधियों के दृष्टिगत एक बैठक आहूत की गई,बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने की, बैठक में कुलपति ने महाविद्यालयों के शैक्षणिक सत्र नियमन एवं महाविद्यालयी स्तर पर होने वाली समस्याओं पर प्रबन्धकों एवं प्राचार्यो के साथ विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कोविड-19 को लेकर उत्पन्न होने वाली विभिन्न समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षण व्यवस्था प्रारम्भ करने एवं शारीरिक दूरी बनाये रखते हुए शैक्षिक गतिविधियां चलाये जाने पर विस्तृत चर्चा की गई। जिससे महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबन्धकों की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन बेहतर संवाद कायम कर सके। बैठक में कुलपति से प्राचार्यो एवं प्रबन्धकों ने महाविद्यालयों की समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण के लिए एकल विडों स्थापित करने की बात कही। इसके स्थापित हो जाने से कार्याें में तेजी आयेगी। बैठक में महाविद्यालयों के प्राचार्यो एवं प्रबन्धकों द्वारा कुलपति को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया। बैठक का संचालन महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी धनंजय सिंह, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, सहायक कुलसचिव शाहिल अहमद सहित सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबन्धक उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.