

निर्माणाधीन मदरसे को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य November 9, 2020 Times Todays News 0

राजेश तिवारी
ऐनवा,अंबेडकर नगर।प्रदेश के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल माफिया सरगना खान मुबारक के गुरगो के रिश्तेदारों की बेनामी संपत्तियों को ध्वस्त करने का सिलसिला जारी रहा।भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शूटर परवेज की बहन के डेढ़ बिसवा मे निर्माणाधीन मदरसे को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।इसके अलावा गेट को भी पूरी तरह तोड़ दिया गया।कार्रवाई में बाधा पहुंचा रही बहन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।ज्ञात हो कि बहन के नाम के एक भूखंड खरीदा गया था। उक्त भूमि पर मदरसा संचालन मोहल्ला औरंगाबाद में किया जा रहा था।अपने भाई की मदद से बंजर सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करा लिया गया। गाटा संख्या 281 जमीन परती रखबा लगभग डेढ़ विस्वा पर काफी अरसे से कब्जा कर मदरसा स्थापित किया गया था।इस अवैध कब्जे को हटवाने के लिए शिक्षक नगर पंचायत प्रशासन का विरोध करता रहा किंतु गहरी पैठ के चलते कब्जा नही हट रहा था।सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को डीएम अंबेडकरनगर ने गंभीरता से लेते हुए हटाने का निर्देश जारी किया था।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि खान मुबारक पर देश और प्रदेश की विभिन्न जनपदों में 35 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। माफिया सरगना खान मुबारक के खिलाफ धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर अधिनियम की कार्रवाई का आदेश जारी हुआ था। जिसके अनुपालन के क्रम में खान मुबारक के अपराध के पैसों से अवैध रूप से संपत्ति अर्जित हुई थी,उसे ध्वस्त कर जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। मदरसे को जेसीबी से नष्ट कर दिया गया।इसके पहले भी एक लाख इनामी परवेज, उसकी पत्नी के घर मखदूम नगर थाना अलीगंज से 50 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद उसकी बहन कि मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.