

बिजली गिरने से पांच की मौत ,कई झुलसे
देवरिया June 25, 2020 Times Todays News 0

देवरिया। मूसलाधार बारिश के बीच बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार से अधिक लोग घायल हो गए ।सभी को स्थानीय और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बरहज के बढ़या हरदो गांव में बिजली गिरने से अमन (17) पुत्र राणा प्रताप यादव की मौत हो गई वह खेत में मेढ़ बांधने गया था। दूसरी घटना खुदियां पाठक गांव में हुई। जहां पंचदेव (55) पुत्र स्व गोपी गोंड़ की मौत हो गई । वह.खेत का मेढ़ सही करने गए थे।धौला पंडित गांव में सूरज (65) की मौत हो गई। वहीं बरहज क्षेत्र में ही मानु बरवा गाँव मे आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग घायल हो गए उन्हें देवरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।भटनी के खोरीबारी गॉव निवासी जयंत भूषण वर्मा की बेटी सिद्धि (7) बृहस्पतिवार सुबह किसी काम से छत पर गई थी। बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।सलेमपुर क्षेत्र के परान छपरा गांव के पृथ्वी गोंड की पुत्री नीतू 18 घायल हो गई l घर के बगल मे तरकुल के पेड़ पर बिजली गिर गई l वह घर मे खाना बना रही थीं। वहीं जिगनी गांव की किरण कुशवाहा 25 भी बिजली की चपेट मे आने से घायल हो गई l सभी का उपचार सलेमपुर सीएचसी पर हुआ lखामपार थाना के सिरिसिया बाबू मे आकाशीय बिजली गिरने से संजय यादव 30 की मौत। वह खेत मे धान की रोपाई करा रहा था।तरकुलवा थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत नरायनपुर निवासी महेश राजभर 35 और रामअशीष चौहान 60 सुबह शौच के लिए अपने अपने गांव के बाहर खेत की ओर गये थे इसी दौरान बारिश सुरू हो गई और वही खेत मे ही तेज गरज तडप के साथ विजली गिरी तो दोनो लोग झुलस गए ग्रामीणो की सहयोग से झुलसे दोनो को एम्बुलेंस से सीएचसी तरकुलवा पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.