जयवीर सिंह यादव की दुर्घटना में मौत जयवीर सिंह यादव की दुर्घटना में मौत
दिनेश कुमार वैश्य बाबा बाजार मवई अयोध्या/ थाना प्रभारी जयवीर सिंह यादव अपनी मोटरसाइकिल से पुलिस सिगनेचर बिल्डिंग लखनऊ में ड्यूटी करने जा रहे... जयवीर सिंह यादव की दुर्घटना में मौत

दिनेश कुमार वैश्य

बाबा बाजार मवई अयोध्या/ थाना प्रभारी जयवीर सिंह यादव अपनी मोटरसाइकिल से पुलिस सिगनेचर बिल्डिंग लखनऊ में ड्यूटी करने जा रहे थे कि तभी चार पहिया वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया।जिससे गिरकर वे गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल अवस्था मे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ,उनकी मौत की खबर सुनकर विधायक राम चंद्र यादव,पूर्व विधायक सै0 अब्बास अली जैदी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सर्वजीत सिंह,समाजसेवी विनोद सिंह,डा0 निहाल रजा,चेयरमैन जब्बार अली,पूर्व चेयरमैन अशोक कसौधन,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,मो0 शारिक,साजिद हुसैन,शहीम अहमद,मो0 शारिक,शाहनवाज शमीम सिद्दीकी,हनीफअन्सारी,ग़ुलामअन्सारी,अख्तर अली खान,मो0 हमीम खान,राजकिशोरसिंह ,कुलदीपसोनकर,हसनशेख,अतीकसिद्दीकी,शकीलअन्सारी,अखलाक राजा आदि ने गहरा शोक ब्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुख सहने की ईश्वर से प्रार्थना की

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *