

राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनैती
अयोध्याजिलेराज्य November 7, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ रुदौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन दहाड़े बाइकर्स गैंग ने कई स्टांप बिक्रेताओं का रुपये से भरा बैग व अन्य
आवश्यक कागजात छीनकर अयोध्या की ओर भाग गए।पीड़ित स्टांप विक्रेताओं द्वारा घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है।रूदौली कोतवाली क्षेत्र के विनोद कुमार पुत्र जयजय राम ने कोतवाली रूदौली में तहरीर देकर कहा है कि वे स्टाम्प लाने के लिए लाइसेंस धारी विनोद वर्मा का 250000/-,उमाशंकर स्टाम्प वेंडर का 135000/-,अजीत कुमार यादव का 17000/-,शिव कैलाश का 28000/-,स्वयं का 80000/- कुल 510000/- रुपये लेकर स्टाम्प खरीदने के लिए चालान जमा करने बाइक से गुरुवार को स्टाम्प वेंडर जंग बहादुर के साथ अयोध्या जा रहा था।तभी रुदौली कोतवाली की भेलसर पुलिस चौकी अंतर्गत हाइवे पर लोहिया पुल के निकट शंकरगढ़ के पास बाइकर्स गैंग ने ओवर टेक कर स्टांप बिक्रेता की बाइक रोककर धमकाते हुए लगभग 5 लाख 10 हज़ार रुपये व कागजात रखा हुआ बैग छीनकर अयोध्या की ओर फरार हो गए।पीड़ित ने बताया कि उन लोगों ने बदमाशों का पीछा किया और चौकी इंचार्ज सत्ती चौरा को घटना के बारे में बताया लेकिन उन्होंने रूदौली कोतवाली क्षेत्र की घटना कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।इस संबंध में भेलसर चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि छिनैती के तीन घंटे तक किसी को कोई सूचना नहीं दी गई। तीन घंटे बाद कोतवाली में तहरीर दी गई है।कोतवाल कृष्ण कांत यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.