

घर मे बने पटाखा गोदाम मे लगी आग, चार मरे, ग्यारह झुलसे
कुशीनगरजिले November 4, 2020 Times Todays 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर

कुशीनगर जिले के कप्तानगंज कस्बे के मंगल बाजार के रिहायशी इलाके में घर में बनाए गए अवैध पटाखा गोदाम में आग लगने से किशोरी व दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी है तथा 11 गंभीर रूप से झुलस गए।सभी घायलों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कालेज भेज दिया गया है।बताते चले कि आग लगने के बाद लगातार धमाके होते रहे और आग बढ़ती गई।
पतली गलियों के कारण बड़ी गाड़ी के साथ न पहुंच पाए दमकल कर्मियों ने छोटी गाड़ी से अंदर जाकर आग बुझाने की कोशिश की।लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद जब तक आग बुझाई जा सकी तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।और गयारह लोगों को गंभीर रूप से झुलसे हुये अवस्था में निकाले गये।
एक की मौत गोरखपुर लाते समय रास्ते में हो गयी।धमाके और आग की लपट इतनी तेज थी कि दो पड़ोसियों के घर भी आग की लपटों से घिर गए। किशोरी का शव पड़ोसी के घर से मिला है। एसपी विनोद सिंह ने अवैध रूप से पटाखा भंडारण के लिए दोषी मानते हुए कस्बा चौकी इंचार्ज समेत बीट के तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया।
(इनकी हुयी मौत )
1 जावेद उम्र 38 वर्ष पुत्र अनवर
2 फातिमा 62 वर्ष पत्नी अनवर
3 अनवारी 33 वर्ष पत्नी जावेद
4 नाजिया 14 वर्ष पुत्री अली हसन
(ये है घायल )
1 नेहा पुत्री अली हसन 17 वर्ष
2 शाहिन पुत्री अली हसन 20 वर्ष
3 चादनी पुत्री अली हसन 24
4 अफसाना पत्नी अली हसन 40 वर्ष
5 अंजली पुत्री अली हसन 28
6 शमा पुत्री अली हसन 18
7 सेराज पुत्र अली हसन 30
8 हसनैन पुत्र अली हसन 18
9 आजाद पुत्र अली हसन 28
10 राम सजन पुत्र वकील 25
11 प्रियंका पुत्री राम सेवक
No comments so far.
Be first to leave comment below.