

भाजपा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है : लल्लू सिंह
अयोध्याजिले November 4, 2020 Times Todays 0

अयोध्या भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम अमानीगंज, कुचेरा, हैरिंग्टनगंज,कुमारगंज,व मिल्कीपुर में आज संपन्न हुआ । कार्यक्रम में आज मुख्य रूप से सांसद लल्लू सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया अमानीगंज में बीते 6 साल में हुए अंत्योदय प्रयास पर बोलते हुए सांसद लल्लू सिंह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया एवं केंद्र सरकार के द्वारा गरीब कल्याण के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद श्री लल्लू सिंह ने कहा कि यह सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है यह सरकार ने सबका साथ सबका विकास की मूल भावना के साथ काम करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है ।वही कुमारगंज में लल्लू सिंह ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए केंद्र सरकार की जन धन योजना, स्टार्टअप, स्किल इंडिया, पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार गरीब कल्याण के लिए नौजवानों के कल्याण के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज लाई है इस पैकेज के माध्यम से समाज का युवा आत्मनिर्भर होगा स्वावलंबी होगा वह खुद को तो रोजगार देगा ही देगा एवं और अपने साथ योजनाबद्ध तरीके से काम करके युवाओं को रोजगार देने का काम भी करेगा । जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने आज के भारत की वैचारिक मुख्य धारा एवं हमारी विचारधारा पर बोलते हुए कहा कि आज का समाज वैचारिक रूप से बटने ना पाए जिस प्रकार से सरदार वल्लभभाई पटेल ने सब को एकता के सूत्र में पिरोए रखा उसी तरीके से हम लोगों की जिम्मेदारी हैं ,आप सब की भी जिम्मेदारी है इस समाज को एकता के सूत्र में बांधे रखें यही हमारी मुख्य विचारधारा होगी और इसी से हमारी जीत हुई सुनिश्चित है। पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका पर बोलते हुए कार्यकर्ताओं से कहा की हमारे संगठन की संरचना सामाजिक समरसता की सूचक है। सुरक्षा सामर्थ्यों के साथ आत्मनिर्भर भारत पर जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय ने अपने विचार रखे ।सोशल मीडिया का उपयोग कैसे किया जाए कितना किया जाए और उसके सकारात्मक उपयोग हेतु अपने विचार रवि तिवारी ने रखें ।पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्रह्मानंद स्कूल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा विचार परिवार इतना सामर्थ वान है कि हम सबको एक सूत्र में पिरोए रख सकता है विधायक गोरखनाथ ने भारतीय जनता पार्टी हमारा दायित्व पर अपने विचार रखें पार्टी के जिला महामंत्री कुचेरा अशोक कसौधन कुचेरा बाजार में अपने संबोधन में कहा कि हमारी विचारधारा ही हमारी ता।कत है हमको अपनी विचारधारा को आगे बढ़ाना है अपनी विचारधारा के साथ अंत्योदय लक्ष्य को प्राप्त करना है प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह सरकार गरीबों को समर्पित सरकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती ने हैरिंग्टनगंज में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा विचार परिवार हमारी संगठन क्षमता हमारा दृढ़ संकल्प हमको सामर्थ्यवान बनाएगा। महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने भी अपने विचार रखे । पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन चौरसिया भाजपा का इतिहास एवं विकास पर अपने विचार व्यक्त किए ।अध्यक्षता अजय तिवारी ने मिल्कीपुर, अर्जुन सिंह कुचेरा ,बंशीधर शर्मा कुमारगंज ,देवेंद्र सिंह अमानीगंज, वाह अवधेश पाठक ने हैरिंग्टनगंज मे की। कार्यक्रम में अशोक मिश्रा,अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबलू पासी जनार्दन मौर्य, सर्वजीत सिंह, अरुण गुप्ता, सत्य प्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह सुधीर गुप्ता, राजधर तिवारी, रमेश सिंह, अजय सिंह, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, बृजेश पांडे, सुनील चौरसिया, मनीष पाठक, रजनीश पांडे, विजय चौरसिया, मुन्नी सिंह, गिरजा देवी, आईटी संयोजक सुनील मिश्रा, सूरज दुबे,मनीराम यादव, जितेंद्र मिश्रा, हरीश तिवारी, महेश पासवान, कमलेश कुमारी, उर्मिला चौहान, केदारनाथ पांडे,आनंद प्रताप राहुल सिंह,समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बिभिन्न मंडलों में शामिल हुए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.