

सतर्कता जागरूकता सप्ताह पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य November 4, 2020 Times Todays News 0

एनटीपीसी टांडा परियोजना परिसर स्थित सरगम प्रेक्षागृह में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न किया गया। समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख के.एस.राव एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती स्वर्णलता राव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, विद्यालयों के प्राचार्य एवं आचार्यगण तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी उपस्थित थे।
समारोह के दौरान सभी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एस.के.सिंह, सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस.एन पाणिग्राही के कुशल मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही केन्द्रीय सतर्कता आयोग का जिक्र करते हुए सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अपने कार्य में पारदर्शिता लाने पर बल दिया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में परियोजना के उप महाप्रबन्धक (सतर्कता) मदन कुमार ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत् किया। तदोपरान्त सर्तकता अनुभाग द्वारा सप्ताह भर आयोजित किये गये कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत किया गया। मदन कुमार ने कहा कि पारदर्शिता लाने के लिए भारत सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने सप्ताह भर चलने वाले प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के अन्त में राजेश सोनी, उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) ने सभी का धन्यवाद् ज्ञापन किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.