

सड़क हादसे मे दो युवक घायल
अयोध्याजिलेराज्य November 4, 2020 Times Todays 0

रौजागांव अयोध्या / कोतवाली रूदौली क्षेत्र के भेलसर चौकी अंतर्गत लखनऊ राज मार्ग पर टाटी बाबा अवधेश ढाबा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये सूचना पर अपने हमराहियो के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव ने दोनों घायलो को उपचार के लिए रूदौली स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली मे भती॔ करवाया जहाँ हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार शुजागंज निवासी नरेन्द्र कुमार गुप्ता28 वष॔ पुत्र राम कैलाश गुप्ता राम सिंह 40 पुत्र स्वॱराजाराम निवासी शुजागंज दोनो लोग बाइक से टाटी बाबा दर्शन करने जा रहे थे कि अचानक पिछे से बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि मौके से बोलेरो चालक फरार हो गया घायलो को उपचार के लिए भेज दिया गया
No comments so far.
Be first to leave comment below.