

अनशन पर बैठे बुजुर्ग रामतेज से मिले कांग्रेसी
अयोध्याजिलेराज्य November 4, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या,/ जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल बीकापुर के गांव पातूपुर दोहरी में 85 साल के बुजुर्ग रामतेज वर्मा जो की गन्ने के मूल का भुगतान ना होने के कारण 16 दिन से लगातार अनशन पर बैठे हैं से मिलकर उनको विश्वास दिलाया की उनकी इस जायज हक की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा अगर प्रशासन नहीं चेता और बुजुर्ग का बकाया गन्ने के मूल्य का भुगतान नहीं मिला तो कांग्रेस पार्टी मसौधा चिनी मिल के समक्ष जन आंदोलन कर सड़कों पर उतरेगी। एवं किसानों के हक की लड़ाई हर स्तर पर लगेगी उन्होंने कहा पिछले 16 दिन से 85 साल के बुजुर्ग रामतेज वर्मा अपने गन्ना के खेत मे अनशन पर है। प्रशासन या गन्ना विभाग,समिति का कोई अधिकारी किसान से मिलने नहीं आया यह बहुत दुख का विषय एवं या उत्तर प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है। श्री यादव ने कहा पिछले 30 वर्षों से बेचे गए गन्ने के पैसे के भुगतान की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं 85 वर्षीय बुजुर्ग किसान रामतेज बर्मा को एक बार बीकापुर तहसील प्रशासन इसी मांग पर अपना हक मांगने पर जेल भेज कर अपनी तानाशाही दर्शा चुकी है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने उप्पल आंखों पर अपनी पूरी रिपोर्ट बनाकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी को प्रेषित कर दी है प्रतिनिधि मंडल में मंडल प्रभारी सोशल मीडिया शैलेन्द्र पान्डेय,जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस संजय तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष मिल्कीपुर प्रभात यादव,ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,ब्लॉक अध्यक्ष बिकापुर राज कुमार सिंह,अमरजीत रावत,नीरज यादव,भोला यादव,बैजनाथ बर्मा,लक्ष्मण निषाद,उदय भान, चंद्रिका वर्मा,राम प्रसाद दुबे आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.