

खेल से होता है व्यक्तित्व विकास: विकास तिवारी
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य November 4, 2020 Times Todays News 0

राजेश तिवारी
जलालपुर/ अंबेडकर नगर/ युवाओं में खेल से एकता की भावना आती है एवं उनका व्यक्तित्व विकास होता है । इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिस्पर्धा बढ़ती है जिससे प्रतिभा और निखर कर सामने आती है।आगे चलकर यही युवा देश का नाम रोशन करेंगे ।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विकास तिवारी ने जफरपुर क्रिकेट क्लब द्वारा जलालपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान कही ।
उन्होंने कहा युवा समाज देश। का भविष्य है उसे खेल में प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है आगे चल कर यही नौजवान साथी वैश्विक स्तर पर खेलों में भारत को पहचान दिलाएंगे ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि गौड़ व सचिव दिनेश भारद्वाज ने बताया
जफरपुर क्रिकेट क्लब द्वारा प्रतिवर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे तहसील के लगभग प्रत्येक गांव की टीमें हिस्सा लेती है । इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विकास तिवारी स्वागत किया गया तत्पश्चात उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया । उद्घाटन मैच नगपुर एवं बड़ेपुर की टीमों के बीच हुआ । दोनों टीमों के कप्तानों को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर मुख्य रूप से दुर्गेश उपाध्याय, शिवम उपाध्याय, अश्विन मिश्रा, तिवारी धीरज तिवारी, अमन तिवारी, विकास तिवारी शुभम तिवारी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.