


अयोध्या 25 जून। पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने आज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सपा के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्णश्रीवास्तव के नेतृत्व में आज पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन देकर पेट्रोलियम मूल वृद्धि वापस लेने की मांग की। इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले कई दिनों से डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से देश की जनता अत्यंत परेशान हो रही है जनता इस वृद्धि से कराह उठी है ।ऐसे समय में जब देश का गरीब मजदूर मध्यम वर्ग किसान व व्यापारी कोरोना महामारी से अपना रोजगार खो चुका है ऐसे में किसानों व अन्य लोगों के लिए पेट्रोलियम मूल्यों में वृद्धि बेहद दुखद हो गया है । महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि भाजपा की सरकार में सभी आम जनता त्रस्त है पेट्रोल डीजल का दाम आसमान छू रहा है जनता बेहाल है आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में जनता भाजपा सरकार को करारा जवाब देकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी । सपा प्रवक्ता बलराम यादव ने कहा कि जब आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम न्यूनतम स्तर पर है ऐसे में पेट्रोलियम मूल्यों की वृद्धि गले से नीचे नहीं उतर रही है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भिजवाने के लिए आज उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संजय सिंह, शक्ति जायसवाल, श्रीचंद यादव, राकेश यादव, आभास कृष्ण यादव, कामिल हसनैन, हसन इक़बाल, फरीद कुरैशी, रिज़वान हसनैन, अरुण निषाद ,अमन सागर,मुहम्मद जैगम, अमित पांडेय, गौरव पांडेय, शिवांशु तिवारी‚ शाहबाज़ लकी, शादमान खान, आसिफ चाँद, शारिब हुसैन, अपील बबलू, आयुष श्रीवास्तव, जितेंद्र प्रजापति‚ अंकित कुमार‚ बृजेश सिंह‚ विजय यादव‚ प्रताप जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.