भगवान राम के जीवन से लें सीख:श्याम बाबू भगवान राम के जीवन से लें सीख:श्याम बाबू
राजेश तिवारी टांडा विधानसभा के हसनपुर सूंथर गाव में विगत कई दशकों से चल रहे रामलीला के मंच को पिछले १०वर्षों से लगातार टांडा... भगवान राम के जीवन से लें सीख:श्याम बाबू

राजेश तिवारी

टांडा विधानसभा के हसनपुर सूंथर गाव में विगत कई दशकों से चल रहे रामलीला के मंच को पिछले १०वर्षों से लगातार टांडा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू द्वारा उद्घाटन होता रहा है ,लीला के तृतीय दिवस श्याम बाबू के द्वारा उद्घाटन हुआ उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हम सबको भगवान राम के जीवन से सीख लेकर उनके आदर्शो पर चलने में परेशानी तो आयेगी पर परिणाम बड़ा सुखद मिलेगा , जिस प्रकार राम जी एक राजा के लड़के मात्र होते हुए भी समाज में मर्यादा को स्थापित कर खुद को भगवान बना लिया यह काम हम आप भी त्याग,और समाज के प्रति समर्पण के माध्यम से के सकते है
उद्घाटन सत्र में राम बुझावन गुप्ता,मोहन पटेल,पिंटू जायसवाल,पिंटू शुक्ला,मण्डल अध्यक्ष दान बहादुर यादव,विजय पाल,दुर्गेश पाठक,मनोज साहू सहित सैकड़ों दर्शक गन उपस्थित रहे

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *