

पंचायत भवन की जांच करने गांव में पहुंची डीपीआरओ
अम्बेडकर नगरजिले November 3, 2020 Times Todays 0

अनुज यादव
आलापुर अंबेडकरनगर– मंगलवार को डीपीआरओ शेष देव पांडेय ने रामनगर विकासखंड के सुल्तानपुर पहाड़पुर गांव में पहुंचकर पंचायत भवन निर्माण सामग्री की जांचकर मातहत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बता दें कि ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी शिकायत बीते दिनों की गई थी।जिसके उपरांत मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी शेषदेव पांडे मौके पर पहुंचे तथा पंचायत भवन निर्माण कार्य की विधिवत जांच किया। निर्माण कार्य में सामग्री एवं निर्धारित मानक की ईट मिलने पर उन्होंने निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द पंचायत भवन निर्माण कार्य पूरा कराए जाने का निर्देश दिया।इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी गिरीश चौधरी ग्राम प्रधान रामकेवल चौहान सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.