

निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप
अम्बेडकर नगरजिले November 3, 2020 Times Todays 0

अनुज यादव
आलापुर अंबेडकरनगर सरकारी धन का किस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है यदि देखना है तो रामनगर ब्लाक के ख्वाजेबड़ापुर गांव में आ जाइए जहां सामुदायिक शौचालय एवं शौचालय निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा एक व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ठेका देकर काम कराया गया जिसमें घटिया स्तर की निर्माण सामग्री प्रयुक्त की गई ग्रामीणों ने इस संबंध में बीते दिनों शिकायत भी दर्ज कराया था लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है बताया जाता है कि सामुदायिक शौचालय एवं शौचालय निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की ईट एवं निर्माण सामग्री लगाई गई है घटिया निर्माण को छुपाने के लिए आधे अधूरे सामुदायिक शौचालय को पेंट चढ़ाकर रंग रोगन करा दिया गया है जिससे सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका बढ़ रही है इस संबंध में जब ग्राम पंचायत सचिव पूजा चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य अभी हो रहा है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.