

डेंगू का प्रसार न होने पाए इसके लिए उपाय किए जाएं: जिलाधिकारी
अयोध्याजिलेराज्य November 2, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 02 नवम्बर 2020 (सूवि)ः-जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, सहित जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया हैं कि कोरोना महामारी के साथ-साथ डेंगू का प्रसार न होने पाए इसके लिए वे सभी उपाय किए जाएं जो मच्छर जनित रोगों के रोकथाम के लिए आवश्यक है। पर्याप्त साफ-सफाई के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव, फागिंग आदि व्यापक रूप से नियमित कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में दवाओं की व्यवस्था के साथ वह सभी व्यवस्था पूर्व से करने के निर्देश दिए जो आवश्यक हो। उन्होंने कहा कि शासन से मुख्य सचिव स्तर से इसकी समीक्षा की जा रही है। इसी के साथ उन्होंने मार्केटिंग, मंडी के तथा जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि दैनिक प्रयोग की वस्तुओं तथा सब्जियो आदि उपयोग की वस्तुओं के मूल्य पर सतत निगरानी रखें तथा यदि किसी वस्तु के मूल्य में अचानक वृद्धि होती है तो उनके कारणों का पता करें कि कहीं स्थानीय कारणों से मूल्य वृद्धि तो नहीं हो रही है। जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है, ताकि जनमानस के हितों को सुरक्षित किया जा सके।
No comments so far.
Be first to leave comment below.