


अयोध्या।जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।ताजा घटनाक्रम में शहर के नाका हनुमानगढ़ी के पास एक करोना पॉजिटिव पाए जाने से सनसनी फैल गई ।आनन-फानन में प्रशासन ने हनुमानगढ़ी के सामने के मार्ग को बंद करके वनवे कर दिया। इसके साथ ही मंदिर के आसपास की दुकानों को भी पूरी तरह से बंद करा दिया गया और वहां पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई। नाका हनुमानगढ़ी में दर्शन की प्रक्रिया भी रोक दी गई है। इसके साथ ही जिले में 12 और करोना पॉजिटिव आज पाएं गए। कुल मिलाकर अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहावल ब्लॉक के बैदरा में एक व मोईया कपूरपुर में एक एक करोना पॉजिटिव पाया गया। मसौधा ब्लाक के नाका हनुमानगढ़ी के पास एक व्यक्ति करोना पाजिटिव पाया गया ।अमानीगंज के वरवा में एक हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में शाहगंज में एक, सिंधौरा में दो,ढेमा वैश्य में एक,तारुन ब्लाक के आगा गंज में एक ,बेनी गद्दोपुर में दो, बीकापुर के रामपुर भगन में दो कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गये। लोगों में करोना को लेकर भय व्याप्त है, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां जिले में उड़ाई जा रही हैं लोग यह भी नहीं समझ रहे हैं कि उनकी जरा सी लापरवाही उनकी जान पर बन आई है। प्रशासनिक अमला भी इसे लेकर सख्त है। प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में लोगों का चालान काटा जा रहा है बावजूद इसके लोग हैं कि इस बीमारी से बचने के लिए सावधानी बरतने को तैयार ही नहीं है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.