

श्रृंगी ऋषि आश्रम से श्रृंगी रिवर बैंक ट्रैकिंग का आयोजन
अयोध्याजिलेराज्य November 2, 2020 Times Todays 0

अयोध्या। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साहसिक क्रियाकलापों को प्रोत्साहन देने वाली संस्था यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थानीय साकेत इकाई के द्वारा मया बाजार स्थित श्रृंगी ऋषि आश्रम से श्रृंगी रिवर बैंक ट्रैकिंग का आयोजन किया गया। जिसमें साकेत इकाई के 25 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। रास्ते में सरायरासी गांव में समाजसेवी श्री देव नारायण सिंह ने फूल मालाओं से सदस्यों का स्वागत किया । श्रृंगी ऋषि आश्रम में पहुंचकर दर्शन आदि के उपरांत सरयू नदी के तट पर 3 किलोमीटर की ट्रैकिंग की गई और एक बड़ी नाव की सहायता से नदी पार जाकर प्राकृतिक नैसर्गिक सौंदर्य का दर्शन भी किया गया।इस मौके पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर राम लखन मौर्य ,द्वितीय स्थान पर वंदना पांडेय तथा तृतीय स्थान पर अंश कुमार जायसवाल रहे । गोविल जायसवाल, अनुराग वैश्य, विशाल श्रीवास्तव, भारती पाठक, व अंजलि गुप्ता ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं इकाई चेयरमैन श्री अनूप मल्होत्रा ने सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। दोपहर में बाटी, चोखा, दाल, चावल और रसगुल्ले का सभी सदस्यों ने आनंद लिया।ट्रैकिंग की समाप्ति पर इकाई अध्यक्ष अनुराग वैश्य, इकाई उपाध्यक्ष डॉ परेश पांडेय,आजाद सिंह, आशीष महिंद्रा एवं सचिव अनुज कुमार वैश्य भज्जा ने प्रमाण पत्र देकर सभी को सम्मानित किया। ट्रेकिंग कार्यक्रम में शुभम रघुवंशी, ललित रंजन भटनागर,रितेश जायसवाल, विवेक जैन,अमित चौरसिया, शीतला पाण्डेय, सुरेंद्र पाल,निरंकार मिश्रा,अनुरोध श्रीवास्तव,जितेंद्र यादव एवं विशाल पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.