

पूर्व मंत्री आनंद सेन ने युवती की हत्या मामले में पुलिस को आड़े हाथों लिया
अयोध्याजिलेराज्य November 2, 2020 Times Todays 0

अयोध्या । पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने पिछले दिनों बीकापुर क्षेत्र के पुरवा गांव में युवती की हत्या के मामले में पुलिस को आड़े हाथों लिया है। श्री यादव का यह मानना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्यवाही करती तो युवती की जान बचाई जा सकती थी। श्री यादव ने आज यहां मृत युवती के परिजनों से मुलाकात के दौरान कहा कि जलालपुर शाहगंज मार्ग पर बसंतापुर पुरवाई स्थित गन्ने के खेत में जिस युवती की लाश बरामद की गई है दबंगों ने पिछले कई महीनों से उस युवती का घर से निकलना दूभर कर दिया था। श्री यादव ने बताया कि इस घटना की सूचना कई बार पुलिस वालों को दी गई लेकिन उन्होंने कोई भी कार्यवाही करने से साफ इनकार कर दिया। श्री यादव ने कहा कि अगर पुलिस ने परिजनों द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लिया होता तो युवती की जान बचाई जा सकती थी। श्री यादव ने यह मांग भी किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही युवती के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी प्रदान की जाय ।श्री यादव ने आज युवती के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान की और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी इस मामले में संघर्ष करेगी। श्री यादव के साथ चेयरमैन झुग्गी लाल यादव, जेपी यादव ,राम जी चौधरी, राम आशीष यादव ,जानकी यादव उदय राज सियाराम विरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.