

सेनीटाइज शीशियां तथा मास्क का मुफ्त वितरण
अयोध्याजिलेराज्य October 31, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रानी मऊ चौराहा समीप एक दिवसीय शिविर लगाकर अरबिया सज्जादिया मदरसा के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों में निशुल्क सेनीटाइज की शीशियां तथा मास्क वितरित किया गया यह कार्य मवई क्षेत्र में पहली बार किसी शिक्षण संस्था द्वारा परमार्थ स्वरूप किया गया है जिसकी क्षेत्र के जागरूक व्यक्तियो बुद्धि जीवियों द्वारा सराहना की जा रही है एक दिवसीय शिविर लगाकर लोगों में सेनीटाइज की शीशियां तथा मास्क निशुल्क वितरित करने का कार्य उक्त अरबिया सज्जादिया मदरसा के शिक्षक मौलाना मुफ्ती सैयद मोहम्मद सिद्दीक मद्दे ज्ल्ल्हू तथा मौलाना मोहम्मद सैयद तौसीफ के नेतृत्व में संस्था में शिक्षा रत छात्र-छात्राओं के अथक प्रयास एवं भरपूर सहयोग से किया गया
उक्त कार्य के लिए नेवरा सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव एहतराम हुसैन उर्फ शब्बू ने बच्चों के दिल मे परमार्थ करने की जज्बे व कार्य कुशलता की सराहना करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की है
पैगंबर हजरत सल्ल लल्लाह अलैह वसल्लम के जन्म दिवस के अवसर पर अरबिया मदरसा के तत्वाधान में उक्त जनहितार्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर उक्त अरबिया मदरसा के शिक्षकों छात्र-छात्राओं के अलावा मौलाना कामिल
हुसैन मदरसा प्रबंधक हाजी दिल्साद फखरुद्दीन ,मास्टर मुजीब हसीनउद्दीन,जियाउर रहमान ,मास्टर अमान मेघा लयवी सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य तथा जागरूक लोग मौजूद रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.