

प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
अयोध्याजिलेराज्य October 30, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। भाजपा महानगर के पूरा मण्डल के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि आजादी के बाद देश को पाश्चात्य संस्कृति व सभ्यता के अनुसार कुछ लोग चलाना चाहते थे। परन्तु पश्चिम के विपरीत हमारे देश की जरुरत कुछ और थी। पाश्चात्य विचारधार पर चलकर देश का भला नहीं हो सकता था। जिसके लिए जनसंघ की स्थापना की गयी। देश के कोने कोने में प्रचारकों को भेजा गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धान्तों का अनुसरण करते हुए हम अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे है। पार्टी से जुड़ा व्यक्ति अपने को गर्व से भाजपा का कार्यकर्ता कहता है।
दूसरे सत्र में सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत विषय पर बोलते हुए रवि तिवारी ने कहा कि लाकडाउन में गरीबों को उनके आवास पर रोजगार सरकार ने मुहैया कराया है। कोरोना काल में भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। पटरी दुकानदारों से लेकर उद्यमियों को सरकार ने राहत प्रदान की है। पूर्व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अनुशासन में रहते हुए समाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है। । इस अवसर पर सभापति धर्मेन्द्र कुमार सिंह, नंद कुमार सिंह, दिनेश मिश्रा, राजेश पाठक, ओम प्रकाश सिंह, शारदा यादव, मुन्ना सिंह, हरभजन गौड़, अरविंद सिंह, शैलेन्दर कोरी, तिलकराम मौर्या, राजू सिंह, अतुल सिंह, विजेता जायसवाल, पूजा रावत, सुमनबाला निषाद, शकुंतला मौर्या, अतुल सिंह मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.