

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया माइनरों की सिल्ट सफाई का उद्घाटन
अयोध्याजिलेराज्य October 30, 2020 Times Todays 0

अयोध्या/ विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पूराब्लॉक के भदौली व गंगौली ग्रामसभा में माइनरों की सिल्ट सफाई का उद्घाटन किया । भदौली राजबहा माइनर की जिसकी लम्बाई 15.5 किमी है की सिल्ट सफाई 6.5 लाख की लागत से व गंगौली माइनर जिसकी लम्बाई 8.5 किमी है की सिल्ट सफाई 2.40 लाख की लागत से होगी सफाई ।
विधायक वेद गुप्ता ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान भाइयों के कल्याण के लिए संकल्पित है । हमारी सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में किसान भाइयों के लिये उल्लेखनीय कार्य किये है, और आगे भी करती रहेगी ।
उपस्थित लोगों विधायक के इस प्रयास की प्रशंसा की ।
इस अवसर पर निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष हरिभजन गोंड, मण्डल अध्यक्ष नंद कुमार सिंह, दीपक सिंह गब्बर, मुन्ना दुबे, देवता पटेल व अन्य उपस्थित रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.