

भाजपा का प्रशिक्षण शिविर
अयोध्याजिलेराज्य October 30, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या /बीकापुर
विधानसभा के बीकापुर मंडल व सोहावल पश्चिम मंडल में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया बीकापुर मंडल में भारतीय जनता पार्टी के के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । उद्घाटन सत्र में बोलते हुए वरिष्ठ नेता दान बहादुर सिंह ने कहाकि कि यह प्रशिक्षण वर्ग भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं में अपार ऊर्जा का संचार करेगा,आत्मनिर्भर भारत विषय पर बोलते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया और कार्यकर्ताओं को कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को कार्यकर्ता जनभागीदारी के माध्यम से प्रत्येक योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद करें । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रवाद की नीति आत्मसात करके राष्ट्रभक्ति की भावना से बढ़ता है । जिला अध्यक्ष ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कड़े एवं बड़े फैसलों को भी बताया, तीसरे सत्र में जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने कहा कि अनुशासित कार्यकर्ताओं का समूह ही भारतीय जनता पार्टी का की पहचान है, आज हमको यह कहते हुए प्रसन्नता है कि हमने अपना सफर दो सांसदों से शुरू किया था जो आज 300 की संख्या को पार कर गई है । वही सोहावल पश्चिम के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए रवि तिवारी ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है,भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सक्षम है,समर्थ है, संस्कारों एवं विचारों से ओतप्रोत है,इसलिए आप उठे जागे और तब तक ना रुके हैं जब तक आत्मनिर्भर भारत लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए । जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र में मोदी ने प्रदेश में योगी ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं आप लोगों की मेहनत का वह जीता जागता उदाहरण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकापुर मंडल अध्यक्ष राकेश राणा व सोहावल पश्चिम के मंडल अध्यक्ष विनोद गौड़ ने की ।कार्यक्रम में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह,राजन पांडे, रामकुमार बारी,अशोक गुप्ता,भूपेंद्र सिंह बल्ले, सुनील श्रीवास्तव, मोनू पांडे, सुनील मिश्रा, भरत श्रीवास्तव, अश्वनी उपाध्याय, श्रीमती शबीना बानो, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.