

विश्वविद्यालय शिक्षकों को ई-कटेंट विकसित करने का प्रशिक्षण करायेगा
अयोध्याजिलेराज्य October 30, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत सामयिक विषयों में विद्यार्थियों के लिए ईकटेंट विकसित करने के लिए परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण करायेगा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में आईक्यूएसी के निदेशक को निर्देश प्रदान कर दिया है। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सरकार विद्यार्थियों के प्रति सजग है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालयों एवं समस्त महाविद्यालयों को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी ई-कटेंट विकसित करने के लिए आदेश प्रदान किया है।
विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के निदेशक डाॅ0 नरेश चैधरी ने बताया कि शासन ने सामयिक विषयों में विद्यार्थियों के उपयोगी ई-कटेंट विकसित करने के लिए विश्वविद्यालय को अधिकृत किया है। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों को ई-कटेंट विकसित करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। नम्बर माह के तृतीय सप्ताह में विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षकों एवं दिसम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण आॅनलाइन एवं आॅफलाइन दोनों मोड में प्रदान किया जायेगा। इस कार्य-योजना से शासन को भी अवगत करा दिया गया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.