

झोलाछाप चिकित्सकों की भरमार
अयोध्याजिलेराज्य October 30, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ थाना मवई क्षेत्र के प्रमुख स्थानों ,बाजारों, चौराहों कस्बों, में आप्रशिक्षित झोलाछाप चिकित्सकों की भरमार है जिनके द्वारा मजबूर परेशान रोगियों को सब्जबाग दिखाकर अपने उपचार रुपी मकड़ जाल में फसाकर उनसे अवैधानिक तरीके से रोग अच्छा करने के नाम पर धन ऐंठने का सिलसिला जारी है इन आप्रशिक्षित चिकित्सकों की कार्यशैली तथा दिन दूनी रात चौगुनी मुनाफा करके अपनी जेबो का भार बढ़ाए जाने के कार्य से असंतुष्ट कुछ लोगों द्वाराक्षेत्रीयसहित जिले तक के संबंधित विभाग के आला अफसरों से शिकायत की गई परंतु जांच एवं कार्रवाई को कौन कहे किसी भी संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण करना भी मुनासिब नहीं समझा गया , यही कारण है कि इन झोलाछाप चिकित्सकों के हौसले बुलंद हैं और वह अपने मन मुताबिक रोगियों से फोड़ा फुंसी , मरहम पट्टी ,सर्दी जुखाम,, बुखार ,के नाम पर भी हजार रुपया से लेकर 1500 रुपया तक वसूलते हैं
इस तरह के अप्रशिक्षित झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक क्षेत्र के बाबा बाजार, भक्त नगर चौराहा ,मीर मऊ चौराहा दुनिया पुल उमापुर नवरा बाजार, मियां का पुरवा, मवई चौराहा, धर्म गंज चौराहा ,सैदपुर बाजार, तथा सैदपुर गांव ,कसारी बहुबरा चौराहा ,अमिलिहा डीहा सहित कई प्रमुख गांव में
लघु उद्योग की तरह यह धंधा फल फूल रहा है इन झोलाछाप चिकित्सकों के उपचार से रोगियों को लाभ कम नुकसान अधिक उठाना पड़ता है कुछ भी हो परंतु झोलाछाप चिकित्सकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें किसी भी प्रकार के नियम कानून का भय नहीं है जिससे यह साफ जाहिर होता है कि स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियोंकर्म चारियों का इन चिकित्सकों पर पूर्ण कृपा दृष्टि है
इस संबंध में जब टाइम्स टूडेज न्यूज़ चैनल के विशेष संवाददाता दिनेश कुमार वैश्य ने प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र उमापुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निखिल से मोबाईल नम्बर पर वार्ता की तो उन्होंने बताया की अब जानकारी मिली है यथोचित कार्रवाई जांच उपरांत की जाएगी
No comments so far.
Be first to leave comment below.