

माफिया हावी है भाजपा सरकार के राज में: लीलावती कुशवाहा
अयोध्याजिलेजौनपुर October 29, 2020 Times Todays 0

जौनपुर मल्हनी विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी ग्राम सभा भरसवा ,बीरपालपुर ,सिकरहरा , ताहिरपुर में चौपाल की अध्यक्षता सुभाष मौर्य ने तथा संचालन राकेश मौर्य ने किया चौपाल की मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में गुंडा माफिया सक्रिय रुप से हावी है सरकार जब घंटा बजाएगी तो जनता की रक्षा कैसे करेंगी । श्रीमती कुशवाहा ने आगे कहा सरकार छुट्टा जानवरों को छोड़कर किसानों की खेती पर डाका डाला जा रहा है एक तरफ यूरिया खाद 50 किलो बोरी की जगह 45 किलो करके दाम भी बढ़ा दिया किसानों को झूठा आय दुगुनी करने का आश्वासन दिया हम लोग सरकार से जानना चाहते हैं आय दुगुनी कैसे होगी? श्रीमती कुशवाहा ने जोर देकर कहा पूरे प्रदेश में सांड के हमले से किसान मर गए परंतु सरकार ने एक पैसे का मुआवजा किसानों को नहीं दिया ।श्रीमती कुशवाहा ने वही कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने किसानों के लिए कानून बनाकर कि सांप काट ले बिच्छू काटने एक्सीडेंट हो जाए कोई भी दुर्घटना हो जाए उसके परिवार को पांच लाख रुपए देने का कार्य किया हैं । जिला पंचायत सदस्य राकेश मौर्य ने जोरदार शब्दों में कहा आज किसान आत्म हत्या कर रहा । पुनम मौर्य ने कहा कि आधी आबादी का अस्तित्व खतरे से गुजर रही है नन्द कुमार मौर्य चेयरमैन खमरिया ने कहा कि आज भाजपा सरकार नौजवानो के हाथों से नौकरियां छिन लिया है भीमल कुशवाहा ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो हॉस्पिटल बनवाए थे आज उसी में करोना का इलाज हो रहा है। चौपाल में प्रभाकर मौर्य शशी यादव सतीश यादव,प्रदीप कुमार मौर्य उदय राज मौर्य सुनील कुमार मौर्य श्री हृदय राम यादव शेषमणि मौर्य बुधराम यादव आदि लोगों ने संबोधित किया और 3 तारीख को साइकिल के बटन दबाने की अपील किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.