

प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
अयोध्याजिलेराज्य October 28, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज अयोध्या। प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी में लिप्त दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से आठ गोवंशीय पशुओं को भी बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि उप निरीक्षक दिवाकर यादव आरक्षी दीपक पटेल व अजीत कुमार ने अमसिन क्षेत्र के सरखेलवा तालाब के पास से मोहम्मद आलम पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी मोहल्ला सूराकोठी शहजादपुर चौक थाना.कोतवाली अकबरपुर जनपद अंबेडकर नगर व युवराज पुत्र तुलसीराम निवासी अमसिन बाजार थाना गोसाईगंज को 8 गोवंश के पशुओं के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.