

कानपुर में कोरोना संक्रमण 1000 के पार, 42 मरीजों की हुई मौत
अवर्गीकृतकानपुर June 25, 2020 Times Todays News 0


उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरना वायरस का संकट बढ़ता ही जा रहा है. कानपुर में बीते 24 घंटे के भीतर 28 नए कोविड केस सामने आने के बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,014 हो गई है.
कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 3 लोगों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. राहत की बात है कि मरीजों की रिकवरी रेट भी जिले में अच्छी है.
शहर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 614 हो गई है. कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला का कहना है कि मरीज बढ़े जरूर हैं क्योंकि जांच बड़े स्तर हो रही है. अच्छी बात यह है कि कानपुर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 60 फीसदी से अधिक है.
सीएमओ डॉक्टर अशोक शुक्ला ने कहा, ‘कोरोना मरीजों की संख्या 1,014 हो गई है. मरने वालों की संख्या 42 हो गई है. हमारे यहां ठीक होने का प्रतिशत 60 फीसदी से ऊपर है. हमारे यहां प्राइवेट और सरकारी दोनों अस्पतालों में कोरोना मरीजों की जांच की जा रही है.’

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले यूपी में भी तेजी से बढ़े हैं. कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 18,893 हो गई है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 12,116 है, वहीं अब तक 588 लोग कोरोना वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं. राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 6,189 है.
No comments so far.
Be first to leave comment below.