

प्रशासन ने की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक
अयोध्याजिलेराज्य October 27, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन बारावफात को लेकर जिला प्रशासन ने की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक। डीएम अनुज झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की बैठक। सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगा बारावफात का कार्यक्रम। कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम रहेंगे प्रतिबंधित। मस्जिद या अन्य परिसर में हो सकेंगे कार्यक्रम।सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही होगा कार्यक्रम। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी जिला प्रशासन को दिया आश्वासन। सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन।
समाजसेवी जाहिद खां वारसी बाबा के अनुसार मरकाजी अंजुमन तबलीग अहले सुन्नत जामा मस्जिद टाट शाह के जनरल सेक्रेटरी श्री मुफ्ती ए अवध श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशर्फी व मुख्य जामा मस्जिद टाट शाह के इंतजा मियां/ वरिष्ठ समाजसेवी श्री कमर राइन ने ईद मिलादुन्नबी त्योहार से संबंधित व्यवस्थाएं दिए जाने की बात जिला प्रशासन से कही जिसमें या स्पष्ट हुआ कि शासन गाइडलाइन के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार का कोई प्रोग्राम होना प्रतिबंधित है तो ऐसी सूरत में मस्जिदों मदरसों दरगाहो या अपने निजी परिसरों पर जलसा मिलाद लंगर आदि किया जा सकता है वह भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सीमित तादाद के अंदर बैठक में जामा मस्जिद टाट शाह के नायब इमाम श्री मौलाना फैसल व जामा मस्जिद सहादतगंज के शाही इमाम श्री मोहम्मद ताहिर श्री हाजी दबीर खान श्री हाजी खुर्शीद श्री मोहम्मद अहमद बरकाती श्री मोहम्मद सहाब श्री मोहम्मद निजाम , (समाजसेवी वकार अहमद सहित रुदौली से समाजसेवी श्री एजाज अहमद एवं भदरसा ,गोसाईगंज , फैजाबाद ,अयोध्या के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.