

सादगी के साथ आज होगा राजतिलक
अयोध्याजिलेराज्य October 27, 2020 Times Todays News 0

राजेश मिश्रा
रुदौली
अयोध्या
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ श्रीरामलीला समिति रुदौली के तत्वाधान में रामलीला आयोजन के 131वें वर्ष में कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए विजयादशमी के पर्व पर सांकेतिक व सादगी के साथ रावण का पुतला दहन कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के द्वारा उद्धार किया गया लगभग पांच फिट ऊंचे रावण के पुतले का वध करके असत्य पर सत्य की पाप पर पुण्य की तथा बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय का उत्सव सादगी के साथ खुशनुमा माहौल में मनाया गया।कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते इस बार कोई विजय यात्रा नही निकाली गई और ना ही दशहरा मेले का आयोजन किया गया।
विशेष बात यह रही कि इस कोरोना के स्वरुप में बने पुतले के दहन के साथ ही कोरोना की समाप्ति की भी कामना की गयी।समिति के मृदुल मनोहर अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा पूरे आयोजन के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन करने का पूरा प्रयास किया गया।ज्ञात हो इस बार समिति ने कोरोना के चलते पहले परंपरागत मंचन न करने का निर्णय लिया था। समिति के निर्देशक कमलेश कुमार मिश्र व आशीष शर्मा के अनुसार इस बार राम लीला मंचन के स्थान पर श्रीराम चरित मानस का गान पाठ के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की विभिन्न लीलाओं का वर्णन हुआ तथा जन कल्याण की प्रार्थना की गई।समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीपति अग्रवाल ने बताया कि दिनाँक 27 अक्टूबर को मंच पर
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान के राजतिलक के साथ 10 दिवसीय श्री राम लीला कथा पाठ युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम का
समापन किया जाएगा
No comments so far.
Be first to leave comment below.