

अपराधी मादक पदार्थ व चाकू के साथ गिरफ्तार
अयोध्याजिलेराज्य October 27, 2020 Times Todays 0

दिनेश कुमार वैश्य
पटरंगा पुलिस ने एक टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो अवैध गांजा तथा एक अवैध चाकू बरामद किया।पटरंगा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि ग्राम मखदूमपुर के निकट नहर पुलिया के पास एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा है।इस पर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने उप निरीक्षक सुनील कुमार ,उप निरीक्षक राम खेलाड़ी, सिपाही सुनील कुमार,राम किशुन यादव को तत्काल मौके पर भेजा।जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा।इस पर पुलिस टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक किलो अवैध गांजा,तथा एक अवैध चाकू बरामद हुआ।पकड़ा गया युवक शेर मुहम्मद उर्फ शेरू पुत्र खलील बाराबंकी जनपद के थाना दरियाबाद के ग्राम मीन नगर का निवासी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया युवक टॉप टेन अपराधी है।इसके विरुद्ध थाना दरियाबाद में शस्त्र अधिनियम,गुंडा एक्ट,एन डी पी एस,आदि गम्भीर धाराओं में दस मुकदमे दर्ज है। थाना प्रभारी ने बताया कि शेर मुहम्मद को मुकदमा अपराध संख्या 208/20 धारा 8/20 एन डी पी एस ,धारा 4/25 ए एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.