

मां अष्टभुजी की प्रतिमाओं का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ विसर्जन
अयोध्याजिलेराज्य October 26, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ असत्य पर सत्य की तथा बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय का त्यौहार विजय दशमी दशहरा पर्व बड़ी सादगी के साथ-साथ खुशनुमा माहौल में संपन्न हो गया कोरौना काल के समय इस शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में मंदिरों तथा व्यक्तिगत स्थानों पर स्थापित अष्टभुजी मां दुर्गा देवी की प्रतिभावान प्रतिमाओं का कल पूर्व की भांति अंतिम पूजा आरती के साथ गोमती नदी के रेछ घाट में विसर्जित किया गया इस मौके पर राजस्व तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम सुरक्षा व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने के उद्देश्य मौके पर उपस्थित रही जिन स्थानों की स्थापित मूर्तियां का विसर्जन कल नहीं हो सका था उनका विसर्जन आज गोमती नदी के रेछ घाट विसर्जन घाटों पर पर विधिक ढंग से किया जा रहा है इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासन के निर्देशानुसार जारी गाइड लाइन के तहत मूर्तियों का विसर्जन बिना शोभायात्रा बिना जुलूस बगैर डीजे व बैंड बाजा के सादगी के साथ खुशनुमा माहौल में संबंधित दुर्गा पूजा समितियों के पदा धिकारियों कार्य कर्ताओं द्वारा बड़े बिधव्त ढंग से किया गया इस मौके पर सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य रुदौली उप जिलाधिकारी विपिन सिंह क्षेत्राधिकारी डॉ धर्मेंद्र यादव
नायब तहसीलदार रुदोली थाना अध्यक्ष मवई राम किशन राना, चौकी प्रभारी बाबा बाजार राम अवतार राम , सहित अन्य प्रशासनिक अमला मूर्ति विसर्जन स्थल पर मुस्तैदी के साथ मुस्तैद रहा
इसी क्रम में प्रख्यात सिद्ध पीठ मां कामाख्या भवानी मंदिर परिसर में लगने वाला 10 दिवसीय मेला कल विजयदशमी पर्व दशहरा मेला के साथ-साथ संपन्न हो गया इस बार कोरोना महामारी के प्रकोप से
भयभीत मेलार्थियो, दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं की तादाद पिछले कई वर्षो की अपेक्षा बहुत कम देखने को मिली
No comments so far.
Be first to leave comment below.