

फैजाबाद की आवाज ने बढ़ाया एक और कदम डिजिटल न्यूज़ चैनल टाइम्स टुडेज का हुआ आगाज ,साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डा०एच बी सिंह ने किया न्यूज़ चैनल का उद्घाटन
अयोध्या June 25, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या । फैजाबाद की आवाज अखबार का अब डिजिटल आगाज हो गया है। अखबार ने मौजूदा दौर में लोगों के रुचि को देखते हुए अपना एक ऑनलाइन न्यूज चैनल आज लांच कर दिया। टाइम्स टुडेज के नाम से शुरू हुए इस न्यूज़ चैनल का आज शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय के टी पब्लिक स्कूल में साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ एच बी सिंह ने उद्घाटन किया । अब इस चैनल को देखने के लिए किसी भी मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर पर timestodays.com लॉगइन करना होगा और इसके बाद आप गांव से लेकर देश भर की ताजा तरीन खबरें आसानी से देख सकेंगे। चैनल के उद्घाटन समारोह में मौजूद तमाम गणमान्य लोगों ने फैजाबाद की आवाज के इस प्रयास को बेहतरीन बताते हुए इसके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व के टी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ एच बी सिंह ने कहा करोना के चलते बदले हालात ने अब लोगों को बड़ी तेजी के साथ डिजिटल मीडिया की ओर आकृष्ट किया है। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में ऑनलाइन न्यूज़ के माध्यम से पल-पल की खबरें आसानी से कभी भी प्राप्त की जा सकती है ,ऐसे में टाइम्स टुडेज जैसे चैनल का लांच होना बेहद प्रसन्नता का विषय है।श्री सिंह ने कहा कि समाज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को उजागर करने में फैजाबाद की आवाज अखबार की महत्वपूर्ण भूमिका
रही है और अब तो इस कार्य में लोगों की जनभावना को उजागिर करने में टाइम्स टुडेज भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा। उन्होंने टाइम्स टुडेज के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेश पाठक को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह प्रयास पत्रकारिता को आम आदमी से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। टाइम टुडेज के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेश पाठक ने इस मौके पर कहा कि फैजाबाद की आवाज अखबार पिछले 5 सालों से जनसमस्याओं को उजागर करने का प्रमुख जरिया रहा है और अब टाइम्स टुडेज के माध्यम से यह काम और आसान हो सकेगा।श्री पाठक ने कहा कि बदलते माहौल में ऑनलाइन न्यूज़ एक बेहतरीन जरिया है जिसके मदद से समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकेगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉक्टर एचबी सिंह ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि श्री सिंह को चैनल के संपादक सुरेश पाठक, स्थानीय संपादक ओम शंकर पांडे कांग्रेस के नेता राजेंद्र प्रताप सिंह ,एस पी चौबे,गौरव पाठक शिक्षक व समाजसेवी संदीप पांडे चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट ऋषि कुमार साहू, अजय कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया । इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह, साहित्यकार व श्रमिक नेता एस पी चौबे ने चैनल के उज्जवल भविष्य की कामना अपने वक्तव्य में की। उद्घाटन समारोह का संचालन टाइम्स टुडेज चैनलके स्थानीय संपादक ओम शंकर पांडे ने किया ।

No comments so far.
Be first to leave comment below.