

विधायक वेद गुप्ता ने जूस पिलाकर तुड़वाया परमहंस दास का अनशन
अयोध्याजिलेराज्य October 26, 2020 Times Todays 0

हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर 15 दिनों से बैठे अनशन पर परमहंस दास ने अयोध्या विधायक वेद गुप्ता के अनुरोध पर अनशन तोड़ा। अयोध्या विधायक ने अपने हाथों से जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन। परमहंस दास को उनकी भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की भावना को केंद्र सरकार तक पहुँचाने का विधायक ने दिया आश्वाशन । गृहमंत्री अमित शाह के सचिव से भी विधायक ने फोन पर वार्ता कराकर परमहंस दास को गृहमंत्री अमित शाह से मिलवाने का आश्वासन दिया। जिला अस्पताल में चल रहा था अनशन। इससे पहले तपस्वी छावनी में कर रहे थे आमरण अनशन। स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल में कराया था भर्ती।
No comments so far.
Be first to leave comment below.