

भाजपा के मण्डल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
अयोध्याजिलेराज्य October 26, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/गोसाईंगंज/ गोसाईंगंज विधानसभा में भाजपा के चौरे,तारुन, हैदरगंज, मया, गोसाईंगंज, मण्डल का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प विषय पर बोलते हुए रवि तिवारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार देकर ही अंत्योदय लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती हैं औऱ स्वावलम्बन के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। समाज के उत्थान व आत्मनिर्भर होने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की है। चौरे मंडल के उद्घाटन सत्र में सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने बोलते हुए कहा कि प्रवास संवाद ज्ञान के आधार पर कार्यकर्ता बीजेपी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं ।बीजेपी आज भारत की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है ।
द्वितीय सत्र में व्यक्तित्व विकास पर बोलते हुए हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य के लिए प्रशिक्षण वर्ग चला रहे हैं,जिससे हमारे कार्यकर्ताओं में और अधिक आत्मविश्वास बढ़े। तृतीय सत्र में जिला महामंत्री अशोक कसौधन ने अंत्योदय पर बोलते हुए कहा कि हमारी पार्टी की स्थापना के मूल में अंत्योदय हैं, और हम लोग उसी दिशा में कार्य कर रहे हैं चतुर्थ सत्र में हमारा विचार हमारा परिवार पर बोलते हुए कमला शंकर पांडे ने कहा कि आज के दौर में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी हैं जिसमे कार्यकर्ता प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री बन सकता है,अन्य दलों में तो निर्णय एक ही परिवार के लोगो के द्वारा लिए जाते हैं। समापन सत्र में ब्रम्हानंद शुक्ला ने भारत की वैचारिक मुख्य धारा हमारी विचारधारा पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रसर्वोपरि का भाव अपने भीतर समाहित करते हुए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सामाजिक कार्यो को बढ़चढ़ कर करता है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देगा,हमारे विचार परिवार से नए कार्यकर्ता भी मार्गदर्शित होंगे । गोसाईंगंज में महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने कहा कि कार्यकर्ता व्यक्ति नही दल में आस्था रखते हुए कार्य करते हुए आगे बढ़ेंगे तो उनको अत्यंत गर्व की अनुभूति होगी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह,शैलेंद्र सिंह,महेंद्र मिश्रा, घनश्याम पांडे,व अशोक वर्मा ने क्रमशः चौरे,तारुन,हैदरगंज, मया व गोसाईंगंज में की ।कार्यक्रम का संचालन सुशील सिंह ने किया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी जायसवाल व राममोहन भारती,पंकज सिंह प्रदीप जायसवाल, शिवकुमार यादव,मगनलाल वर्मा,डॉ पी एन सिंह,अरविंद द्विवेदी,मीना कुमारी, सूर्यप्रकाश गुड्डू, राजेंद्र तिवारी,संजय दुबे,अरविंद निषाद,अरूण मिश्रा, रजनीश प्रताप सिंह एवं मंडल के सभी पदाधिकारियों समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.