पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का उद्घाटन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का उद्घाटन
सूर्यभान गुप्ता गोसाईगंज अयोध्या। अब्दुल कलाम सर्व शिक्षा अभियान के तहत यूनिक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट समदा गोसाईगंज अयोध्या मे इंस्टिट्यूट का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र... पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का उद्घाटन

सूर्यभान गुप्ता

गोसाईगंज अयोध्या। अब्दुल कलाम सर्व शिक्षा अभियान के तहत यूनिक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट समदा गोसाईगंज अयोध्या मे इंस्टिट्यूट का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंद्रजीत वर्मा ने फीता काटकर किया ।उन्होंने बताया कि संचालित कोर्स एएनएम असिस्टेंट नर्सिंग डिप्लोमा डीएमएलटी मेडिकल लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की पढ़ाई के दौरान आपको नर्सिंग प्रक्रियाओं, स्टोर कीपिंग, कार्डियक केयर, जैव चिकित्सा के साथ व्यवहार कुशलता जैसी महत्वपूर्ण बातों की उचित ट्रेनिंग दी जायेगी। मिर्जा नईम बेग एमएस बेग कॉलेज आफ नर्सिंग बसखारी अम्बेडकरनगर ने अपने संबोधन में बताया कि  मेडिकल का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां नर्सिंग सहायक की जरूरत न होती हो। यदि आपमें भी सेवा करने का हौसला है तो यूनिक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट  फील्ड में कॅरियर बना सकते हैं।
यूनिक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट डायरेक्टर डॉक्टर शबनम बानो ने बताया कि  मेडिकल लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा आप किसी भी Medical Lab, मेडिकल लाइफ हॉस्पिटल पैथोलॉजी के साथ काम कर सकते है | इस मौके पर चंद्र देव तिवारी प्रबंधक शंभू नाथ तिवारी नर्सिंग कॉलेज गागौली चौराहा अयोध्या डॉ दिनेश चंद गुप्ता डॉ अभिषेक सिंह डॉ प्रखर सिंह डॉ जावेद डॉ शशि डॉ मेराज डॉ मनोज मिश्र आदि सैकड़ों क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *