

विधायक ने किये माँ दुर्गा के प्रतिमाओं के दर्शन
अयोध्याजिलेराज्य October 24, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने शहर के सभी पूजा पंडालों में स्थापित देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। देवी दर्शन के लिए श्रद्धालु शाम से ही घरों से निकलने लगे थे । रिकाबगंज से चौक व फतेहगंज होते हुए नाका तक दर्शन करते हुए विधायक वेद गुप्ता ने कहा कि पूजा कमेटी के लोग सतर्क रहें ताकि श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षित दूरी बनी रहे। हमें माँ की आराधना भी करनी है और कोरोना के संक्रमण से भी बचना है। कोई भी ऐसी गलती नहीं करनी है जिससे इस वैश्विक महामारी का प्रकोप क्षेत्र में फैले। माँ दुर्गा के दर्शन श्रद्धालु मास्क, सेनेटाइजर व सामाजिक दूरी जैसी सावधानियों को ध्यान में रखकर करें ।
आप सभी सात्विक तरीके से देवी माँ की पूजा अर्चना कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सादगी पूर्ण तरीके से पूजा का आयोजन किया है।
इस अवसर शोभित कपूर, सुप्रीत कपूर, दीपू मिश्रा, संदीप मध्यान व अन्य उपस्थित रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.