

एमबीए विभाग आगामी सेमेस्टर में छात्रों को प्रशिक्षण कराएंगा
अयोध्याजिलेराज्य October 24, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. विभाग द्वारा संचालित एम.बी.ए टूरिज्म मैनेजमेंट एवं एम.बी.ए. हास्पिटैलिटी मैनेजमेंट के छात्रों को उद्योग के मांग के अनुरूप आगामी सेमेस्टर में प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही छात्रों को रोजगार एवं प्रशिक्षण के लिए विभिन्न संस्थाओं के साथ एमओयू भी कराया जायेगा। इसके हो जाने से विभाग के अध्ययनरत एवं उत्तीर्ण छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ रोजगार मुहैया कराने में सुविधा प्राप्त होगी।
इस सम्बन्ध में व्यवसाय प्रबन्धन के विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक शुक्ला ने बताया कि एम.बी.ए. टूरिज्म मैनेजमेंट एवं एम.बी.ए. हास्पिटैलिटी मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं को विभाग द्वारा देशव्यापी लाॅकडाउन के समय वाईस आॅफ इण्डिया टूरिज्म एवं डीटार संस्था द्वारा आॅनलाइन समर टेªनिंग कराई गई थी। इसमें धरेलू पर्यटन, अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन, साहसिक पर्यटन, होटल उद्योग जगत के प्रमुख विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। संस्थाओं के प्रशिक्षण के दौरान विभाग के छात्रों को पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन बनाना सीखाया गया। कुछ छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्रों के उत्कृष्ट पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के लिए संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इसकी घोषणा शीघ्र की जायेगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.