

युवक की लाश मिलने से हड़कम्प
अयोध्याजिलेराज्य October 24, 2020 Times Todays News 0

तारुन थाना क्षेत्र के गयासपुर चौकी क्षेत्र के गांव पंचायत गौरा मजरे शिवनथा निवासी किसान ओमप्रकाश वर्मा के बेटे आशीष की थाना क्षेत्र के ही रामदासपुर प्राथमिक विद्यालय से सटे मत्स्य पालन पट्टे के तालाब में शुक्रवार आधी रात घर गायब युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया।शौच को गये लोगो ने तालाब के किनारे मृतक युवक की साइकिल व चप्पल पड़ी देख
जाल डाल लाश पुलिस व ग्रामीणों की मौजूदगी में निकलवाई गई। मृतक के चाचा शोभाराम वर्मा ने बताया कि रात से ही आशीष घर से निकला था।बताया कि दो सप्ताह पहले गुजरात शहर के मोरबी जिले में नौकरी कर रहे मृतक के भाई जितेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से उसके कमरे में लाश मिली थी। दोनो धटनाओं ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया।परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है।सूचना पर डायल 112 सहित चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई है और प्रकरण की जांच पड़ताल करने में जुटे हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.