

सपा ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा
अम्बेडकर नगर June 24, 2020 Times Todays News 0

पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने जहांगीरगंज थाने के नीलकंठ सराय गांव में एक नाबालिग बालिका के साथ हुए गैंगरेप मामले में प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा शासन के कार्यकाल में अराजक तत्वों का बोलबाला हो गया है बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं रह गई है। आज समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने अंबेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से मुलाकात कर उन्हें इस सिलसिले में ज्ञापन दिया और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामसकल यादव ने प्रदेश सरकार से इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने 22 जून को आलापुर तहसील मुख्यालय पर घटना के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने तथा उनके उत्पीड़न की कार्यवाही को तत्काल रोकने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक जय शंकर पांडे, जिला महासचिव मुजीब अहमद, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, डॉ अभिषेक सिंह, संगीता कनौजिया, विद्यावती राजभर, विद्या सिंह भारती आदि शामिल थे
No comments so far.
Be first to leave comment below.